भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का मानना है कि उत्तर प्रदेश की अगली विधानसभा अपराधियों से मुक्त होनी चाहिए। मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर सरकारी ठेकों को ऑन लाइन किया जाएगा। प्रदेश का विकास सही ढंग से हो सके इसके लिए उन्होंने प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार की जरूरत दोहराई और कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने का मकसद तभी पूरा होगा जब उत्तर प्रदेश की अगली विधानसभा में 300 विधायक कमल का फूल लेकर पहुंचेंगे।