कुमार विश्वास का असली नाम विश्वास कुमार शर्मा है। अध्यापन का पेशा विरासत में पाने वाले कुमार विश्वास ने अपने करियर में बहुत ही अपमान, संघर्ष और तिरस्कार झेला है। डिजिटल वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास इंटरनेट पर ऑरकुट के जमाने से हैं। वह कहते हैं, पहले के कवि मेरी सोशल नेटवर्किंग का विरोध करते थे। मैं आरकुट पर था तो वो मुझे चिरकुट बोलते थे। चिरकुट वाला कवि । आरकुट पर मेरा एक फैन क्लब था जिसपर मैं बहुत इंटरैक्ट करता था। युवाओं से बात करता था। तो कहते थे कि वो तो चिरकुट वाला कवि है। वो लोग फिर खुद ही फेसबुक पर आये, वो खुद ही ट्विटर पर आये। आज वो हमसे पूछते हैं कि कैसे कर सकते हैं। तो मैं उन्हें बताता हूं कि आप ये कर सकते हैं। मुझे लगता है कि नई हवाओं को, नई आहटों को ये पहचान नहीं पाये।