लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शुक्ल पक्ष में इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर अमर उजाला के एसोसिएट एडिटर पंकज शुक्ल के साथ बेबाकी से बात की। हृदयनारायण दीक्षित ने बताया की बीजेपी के प्रमुख तीन आयाम हैं पहला कार्यकर्ता दूसरा विचार और तीसरा संगठन। इन तीनों के आधार पर ही मोबिलाइजेशन होता हैं। हृदयनारायण दीक्षित ने खास बातचीत में राष्ट्र को सर्वोपरि बताया और कहा देश अब इसी के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि नर्सरी से अंग्रेजी की पढ़ाई समय और अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से जरूरी है। देखिए, इस इंटरव्यू में कैसे दीक्षित ने इस बात पर सहमति जताई कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होना चाहिए और 15 मई से शुरू हुए सत्र में उन्होंने इसकी शुरूआत भी कर दी।