लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अमृता प्रीतम का नाम जहन में आते ही हम सबको याद आती हैं प्रेम की चाशनी में डूबी हुई कविताएं। वो कविताएं जो कच्ची उम्र में अच्छी तो लगें, मगर समझ न आएं। सच में अलेहदा ही हैं अमृता और उनकी कविताएं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में भी प्यार की एक अलग दुनिया थी। जिसने साहित्य की अमर प्रेम कहानी गढ़ एक मिसाल कायम की।देखिए अमृता प्रितम की 12वीं पुण्यतिथि पर ये खास रिपोर्ट।