चार साल पहले 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर बैठे। बड़े-बड़े वादें और उम्मीदों के साथ आई इस सरकार ने कई उपलब्धियों को हासिल किया तो अहम मोर्चों पर उसे वैसी सफलता नहीं मिली जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी। आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में कि किन-किन अहम मुद्दों पर सरकार का फोकस रहा और इन्हीं पहलुओं पर कितनी सफलता और कितनी नाकामी मोदी सरकार को मिली।