लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जब भी देश की खूबसूरत इमारतों का जिक्र आता है तो लोगों के जेहन में खूबसूरत मीनारों, मजबूत दीवारों और लाल रंग से सजी एक भव्य किले का ख्याल जरूर कौंधता है, वो इमारत जो एक वक्त भारत के स्वर्ण युग की गवाह रही। तो कभी उसने अंग्रेजो की गुलामी भी देखी। उसके बाद देश की आजादी की रोशनी से सराबोर भी हुई। जिसके बुर्ज पर हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री गर्व से एक मजबूत लोकतांत्रिक देश का ध्वज फहराते हैं। जिसके सामने खड़े हो जाने भर हो जाने से छाती गर्व से तन जाती है बात उस लाल किले की। आज अमर उजाला टीवी आपको देश की शान 'लाल किले' के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा है, जिसके बारे में शायद आप पहले नहीं जानते होंगे।