लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हजारों युवाओं की भीड़, सितारों की एक झलक पाने को बेताब उनके चाहने वाले और रंगत‘बादशाहो’ के कलाकारों की। ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, और ‘मुबारकां’ की कामयाबी में दमकती इलियाना डि क्रूज के श्री रामस्वरूप ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल कॉलेजेस के तिवारी गंज कैंपस में उदय ने एक बारगी तो मंगलवार की दोपहर आसमान के ठीक बीचोबीच चमकते सूरज को भी मानो ढक लिया। युवाओं की जो लहर मुख्यद्वार से लेकर अंदर मैदान तक बनी उसमें उनके साथी कलाकार ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी मानो सर्फिंग करते दिखे। इलियाना ने माना कि किसी हिंदी फिल्म के लिए इतने जोशीले युवा किसी कार्यक्रम में जुटे हों, पूरे देश में उनके लिए ये पहला अनुभव रहा।