यूं तो कूड़े का इस्तेमाल कर अक्सर स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटीविटी दिखाते हैं लेकिन दिल्ली की डीएमआरसी ने मेट्रो के कबाड़ से ही एक पार्क को ऐसा सजाया कि जिसने भी सुना वो उस पार्क को देखने पहुंच गया। आपको बता दें कि मेट्रो के कबाड़ में बची सरिया, रॉड, टूटी फूटी पटरियों का इस्तेमाल कर पार्क को सजाया है। तो आइए हम भी आप को इस पार्क की सौर कराते है देखिए अमर उजाला टीवी की स्पेश रिपोर्ट