कहा जाता है कि अगर किसी की एक इंद्रिय काम करना बंद कर दे तो असकी छठी इंद्रिय जागृत हो जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी आंखे चले जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद में एक ऐसा हुनर पैदा किया जिससे वो बिना आंखों के भी संसार देख पाया। आइए जानते हैं बेन अंडरवुड के बारे में...