साल 2017 को बाय-बाय कहने का वक्त आ चुका है, नवंबर भी गुजरने वाला है और दिसंबर क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में कब निकल जाएगा पता भी नहीं चलेगा। लेकिन साल 2018 में ढेरों ऐसे लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं जिनमें आप अकेले या अपने परिवार के साथ उन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं जो आपके ख्वाब में अक्सर आते हैं। अमर उजाला टीवी आपको सिलसिलेवार तरीके से बताने जा रहा है कि किस महीने में पड़ रहे हैं लॉन्ग वीकेंड और कहा जाने का प्लान बना सकते हैं आप।