हजारों कहानियों के लिए रंगमंच की एक किरदार हैं रेखा। शोहरत, सफलता और कामयाबी के शिखर पर पहुंचने कि मिसाल हैं रेखा लेकिन उनकी जिंदगी के ये सभी किस्से प्यार, शक और फरेब की गलियों से होकर गुजरते हैं। आज हम आपको उन्हीं गलियों में दोबारा लेकर चलते हैं और दिखाते हैं उन गलियों की चारदीवारी पर उकेरे वो किस्से।