पहले सामान खरीदने खुद बाजार जाना पड़ता था, फिर वक्त आया होम डिलीवरी का, उसके बाद वक्त आया ऑनलाइन या कहें तो ई कॉमर्स कंपनियों का। अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए भारत में वक्त आनेवाला है ड्रोन से होम डिलीवरी का। जी हां, आनेवाले वक्त में आपकी ऑनलाइन शॉपिंग की डिलीवरी ड्रोन के जरिए की जाएगी।