लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रयान स्कूल हत्याकांड मामला हर गुजरते दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित एक्शन ना लेने पर अभिभावकों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए आखिरकार स्कूल के दो अफसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया और स्कूल के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया। ये साल भर में ये दूसरी बार है जब रयान स्कूल के अंदर किसी बच्चे की मौत हुई और स्कूल के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है और ये कि स्कूल को चलाने वाले पिंटो परिवार का सियासी गलियारों में तगड़ा दबदबा है। देखिए आखिर क्या है देश भर में करीब सवा सौ रयान इंटरनेशनल स्कूल चलाने वाले पिंटो परिवार का पूरा सच?