अमर उजाला टीवी पर सबसे पहले आप देख रहे हैं बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की गुफा की एक्सक्लूजिव तस्वीर। ये वीडियो गुरमीत राम रहीम की गुफा का जहां उसने दो साध्वियों के साथ बलात्कार किया। यही वो आलीशान गुफा है जिसमें वो अपने घिनौने कामों को अंजाम दिया करता था।