लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली। यूं तो दीपावली के पहले ही घर की पूरी साफ-सफाई और साज सज्जा हो जाती है पर नरक चतुर्दशी के दिन की जानेवाली सफाई का अलग महत्तव है। मान्यता है कि लक्ष्मी माता का निवास वहीं होता है जहां साफ-सफाई और सुन्दरता होती है। इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि नरक चतुर्दशी पर कैस करें पूजा-पाठ कि नरक की यातनाओं से खुद भी बचें और परिवार को भी बचाएं।