वो नौजवान जिसने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। जिसने अपनी जिंदगी के 10 साल फरार रहते हुए बिताए। वो महान क्रांतिकारी जिसने अंग्रेजों के कभी न हाथ आने की कसम खाई और उस कसम को निभाया भी। वो जिसके नाम में ही जुड़ गया आजाद। हम बात कर रहे हैं चंद्रशेखर आजाद की। चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर अमर उजाला टीवी की इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए आजाद के किस्से।