15 अगस्त करीब है, हर बार की तरह एस बार भी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से झंड़ा फराकर आजादी के जश्न की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इतिहास में ऐसे प्रधानमंत्री भी दर्ज हैं जिन्होंने कभी लाल किले से झंडा नहीं फहराया या चाह कर भी वो कभी लाल किले से झंड़ा नहीं फहरा पाए, देखिए ये रिपोर्ट।