'द ग्रेट खली' ये नाम सुनते ही एक चट्टान जैसा फौलादी शरीर जहन में जगह बना लेता है। जिसने WWE के रिंग में न जाने कितनों को चित्त कर दिया। भारत के इस शेर की रिंग में कई लड़ाईयां आपने देखी होंगी लेकिन क्या आपको पता कि जिस ‘द ग्रेट खली’ को आपने WWE के रिंग में लड़ते हुए देखा वो पहले कौन था और आखिर हिमाचल प्रदेश के एक गाँव के रहने वाला दलीप सिंह राना ‘द ग्रेट खली’ कैसे बना। देखिए ये रिपोर्ट।