भारतीय सिने जगत में संजीव कुमार को एक ऐसे एक्टर के रूप में जाना जाता है जिन्होंने फिल्मों में एक नायक, खलनायक के सभी किरदार निभाए। उन्होंने दर्शकों को अपनी एक्टिंग के दम पर अपना दीवाना बना लिया। एक दौर ऐसा था कि दिलीप कुमार,धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन ये दुआएं करते थे कि उन्हें कोई शॉट संजीव के साथ देना न पड़ जाएं। मगर संजीव कुमार को सिर्फ एक्टिंग स्किल के लिए ही नहीं बल्कि अपने रोमांटिक अफेयर्स के लिए भी याद किया जाता है। प्यार बहुत किया .. लेकिन उन्होंने कभी किसी को अपना लाइफ पार्टनर नहीं बनाया.. क्योंकि इसके पीछे था उनका सबसे बड़ा डर।