सिंगिंग लेजेंड किशोर कुमार, जिन्होंने अलग- अलग भाषाओं में 1500 से ज्यादा गाने लिखे, जिनके गीतों को पूरा देश आज भी गुनगुनाता है। खुशी हो या गम हर मूड के लिए किशोर दा ने गाने बनाए और गाए लेकिन अपने गानों के अलावा किशोर दा की पर्सनल लाइफ के लिए भी किशोर कुमार सुर्खियों में रहे। आज हम बात करेंगे किशोर कुमार की पत्नियों के बारे में, जी हां । उन्होंने चार शादियां की थी।