15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली, लेकिन इसकी नींव पड़ी साल 1857 को मेरठ में। मेरठ में इस क्रांति का आगाज करने वाले थे शहीद मंगल पांडे। मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1957 फांसी दे दी गई, जिसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ पूरा उत्तर भारत आग के शोले में तब्दील हो गया।