भारतीय बैडमिंटन की जब जब बात होगी तब तब पुलेला गोपीचंद का नाम जरूर लिया जाएगा। भारतीय बैडमिंटन का चेहरा बदलकर रख देने वाले इस कोच ने देश को पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, पी कश्यप, गुरुसाईं दत्त, तरुण कोना जैसे खिलाड़ी दिए। आइए जानते हैं पुलेला गोपीचंद के बारे में कुछ ऐसी बातें जिनकी जानकारी कम ही लोगों को हैं।