जनकवि और युवाओं में मशहूर कुमार विश्वास ने रानी पद्मावती पर अपने विचार रखे हैं। उनका मानना है कि राजस्थानी आन-बान पर अगर कोई दो घंटे की फिल्म बना दे तो उससे राजस्थानी आन पर आंच नहीं आएगी, बशर्ते इतिहास को सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए। आप भी सुनिए, कुमार विश्वास की ये कविता जिसके बोल हैं, 'दोहराता हूं सुनो रक्त से लिखी हुई कुर्बानी, जिसके कारण मिट्टी भी चंदन है राजस्थानी...