अपना घर, अपने परिजनों को छोड़ देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी में रोजी-रोटी कमाने के लिए आने वाले मजदूरों की दशा बेहद खराब है। कई दफा उन्हें काम ही नहीं मिलता और जब काम मिलता है तो मेहनताना मार लिया जाता है। देखिए मजदूरों की दुर्दशा बताने वाली यह खास रिपोर्ट अमर उजाला टीवी पर।