देश भर में लगभग हर राजनीति दल का अपना मजदूर संगठन है। मजदूर यूनियन क्या सच में मजदूरों के हीत में काम कर रहे हैं या साल भर में एक दफा प्रोटेस्ट करना ही उनका काम रह गया है। क्या यूनियन वाले मजदूरों से सिर्फ उगाही कर रहे है? देखिए, इस मसले पर अमर उजाला की ये खास रिपोर्ट।