दिवाली के दो दिन बाद यानी कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाया जाता है भाई बहन का प्यारा सा त्योहार, भाई दूज। रक्षा बंधन के बाद साल में पड़ने वाला भाई बहन का ये सबसे बड़ा त्योहार है। मान्यता है कि इस दिन भाई को अपनी बहन के घर जाकर ही पूजा करनी चाहिए और उसके हाथ का बना भोजन करना चाहिए। तो इस साल भाई दूज की पूजा का क्या है समय और किस वक्त बहनें करें भाई को टीका कि साल भर भाई की झोली भरी रहे खुशियों से, जानने के लिए देखिए अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट।