धरती पर एक ऐसी रहस्यमयी जगह है जहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नहीं करती। यहां ना कोई रडार काम करता है ना कोई कंपास और सालों से इस रहस्य पर से पर्दा नहीं उठ पाया है। लोग इसकी वजह अंतरिक्ष से गिरे उल्कापिंड को मानते हैं। आइए देखते हैं कहां है ये रहस्यमयी जगह।