लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
25 अप्रैल एक देश के लिए वो तारीख है जब कुछ झटकों से जिंदा लोग मौत के आंकड़ों में तब्दील हो गए। और ये आंकड़ा 8000 के पार चला गया। बात नेपाल में आए उस भयावह भूंकप की जिसने ऐसे जख्म दिए कि उससे उबर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा। और उस प्रलय का मंजर आज भी सिहरन दे जाता है। आईए दिखाते है कैसे कुछ झटकों ने बदली थी नेपाल की तस्वीर।