आपको कैसा लगता है जब सुबह सुबह ऑफिस जाने से पहले तुरत-फुरत फ्रेश होना हो और आपके घर का कोई सदस्य तेजी से ट्वायलेट की तरफ भागता हुआ आए और बोले कि बस 5 मिनट रुक जाओ। लेकिन जनाब दरअसल वो जिस काम के लिए अंदर जा रहे होते हैं वो तो महज 12 सेकेंड में ही हो जाता है। अंदाजा है कि आप इस पहेली को बूझ गए होंगे लेकिन अगर अभी भी नहीं समझ पाए तो इस रिपोर्ट को देखिए।