पार्लियामेंट का अटेंडेंस रिकॉर्ड जारी किया गया है। रिकॉर्ड हालांकि बहुत अच्छा नहीं है पर कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो चौंकाते भी हैं और हंसाते भी हैं। आप भी देखिए और अपना मूड थोड़ा हल्का करिए कि पार्लियामेंट में कई बार सोते दिख रहे सांसदों का अटेंडेंस परसेंटेज कितना रहा। वैसे इस मामले में भी भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का बोल बाला रहा। बांदा से बीजेपी के सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने 1,468 डिबेट और डिस्कशन में हिस्सा लेकर सौ फीसदी अटेंडेंस का रिकॉर्ड बनाया। दूसरी ओर चीफ मिनिस्टर्स में योगी आदित्यनाथ की पार्लियामेंट में अटेंडेंस सबसे ज्यादा रही। ये सभी डाटा PRS लेजिस्लेटिव की ओर से जारी किया गया है।