जापानी पीएम शिंजो आबे दो दिन के भारत दौरे पर हैं और पीएम मोदी ने उनका स्वागत दिल्ली के बजाय अहमदाबाद में किया। इस दौरे में एक अलग बात ये है कि पीएम मोदी शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद की एक मस्जिद भी गए। ये पहली बार हुआ जब पीएम मोदी भारत में किसी मस्जिद में गए। जाहिर सी बात है इस मस्जिद में कुछ तो खास होगा। देखिए क्या है अहमदाबाद के सिदी सईद मस्जिद की खासियत और क्या है इसका इतिहास।