हनीप्रीत को लेकर जो ड्रामा करीब डेढ़ महीने पहले शुरू हुआ वो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। अपनी कुर्सियों की पेटियां बांध लें क्योंकि अब हम जो खुलासा करने जा रहे हैं वो जानकर आपके पांव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी। दरअसल शनिवार को पुलिस जिस महिला को लेकर पंचकुला सेक्टर 23 थाने में घुसी थी वो हनीप्रीत थी ही नहीं। अब आपके मन में ये सवाल पैदा हो रहे होंगे कि आखिर ये महिला कौन है, अगर ये हनीप्रीत नहीं है तो हनीप्रीत है कहां। हमारी इस खास रिपोर्ट में देखिए अपने सारे सवालों के जवाब