तानाशाहों की बात करें मौजूदा समय में नार्थ कोरिया के नेता किंम जोंग उन का नाम सबसे ऊपर आता है। इस दुनिया ने हर दौर में कोई न कोई तानाशाह देखा है। आज इटली की गिनती दुनिया के उन देशों में होती है जहां लोकतंत्र प्रभावी ढंग से काम कर रहा है, लेकिन एक दौर ऐसा भी जब इटली पर तानाशाह बेनितो मुसोलिनी की हुकूमत चलती थी। आइए आपको बताते हैं कौन था बेनितो मुसोलिनी।