भारत में मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में सलमान खान के बाद शायद राहुल गांधी का ही नाम आता है। राहुल गांधी से हर कोई दो ही सवाल पूछता है। पहला कि वो प्रधानमंत्री कब बन रहे हैं और दूसरा कि वो शादी कब कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में देखिए, क्या 48वें बसंत में बजेगी राहुल की शहनाई?