आज हिंदी सिनेमा के पिता दादा साहेब फाल्के का जन्मदिन है। दादा साहेब फाल्के शौकिया जादूगर थे और फोटोग्राफी में उनका काफी मन लगता था। फोटोग्राफी की समझ और परिवर्तनशील समय को देखते हुए उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए दादा साहेब फाल्के ने प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा से मदद मांगी और इस तरह राजा रवि वर्मा दादा साहेब फाल्के की पहली फिल्म के पहले फाइनेंसर बने।