'बादशाहो' फिल्म में एक खजाने की कहानी है जिसे खोजने के लिए हमने अपनी तलाश शुरू की। फिल्म के ट्रेलर को जोड़कर देखने पर सारी बातें अनुमानित तौर पर साफ हो जाती हैं कि फिल्म में जो खजाना दिखाया जाएगा वो किसका है। दरअसल वो खजाना है जयगढ़ की राजमाता गायत्री देवी का। बताया जाता है कि गायत्री देवी के इस खजाने को लूटने के लिए इंदिरा गांधी ने उनके किले पर छापेमारी कराई और सारा खजाना दिल्ली मंगवा लिया। पूरी कहानी क्या है ये जानने के लिए देखें ये स्पेशल रिपोर्ट।