हिमाचल प्रदेश में जल्द चुनाव होने वाले हैं। आजाद भारत के पहले वोटर श्याम शरण नेगी भी फिर से अपना मत डालने के लिए तैयार हैं। आज़ाद हिंदुस्तान के पहले आम चुनाव में पहला वोट डालने वाले किन्नौर के श्याम शरण नेगी आज सबसे उम्र दराज वोटर भी हैं। चुनाव आयोग ने भी श्याम दादा के लिए खास तैयारियां की हैं। आइए जानतें हैं इसके बारे में और भी दिलचस्प बातें...