सरकार खेल को लगातार बढ़ावा दे रही है। खिलाड़ियों को सम्मानित भी करती है, लेकिन शायद यह सम्मान कुछ ही खिलाड़ियों को मिल पाता है। तभी तो वुशु में नौ बार स्टेट और सात बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने के बाद एक खिलाडी भूखे मरने की कगार पर है। खिलाड़ी अपन मैडल बेच रहा है। देखिए यह रिपोर्ट