लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सनकी तानाशाह किम जोंग किस हद तक क्रूर है इस बात से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन उसी के देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शाही जिंदगी काटते हैं। इन लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलती है। ये लोग नॉर्थ कोरिया में अय्याशी करते हैं। ये लोग हैं किम जोंग के चापलूस। देखिए किम जोंग के तलवे चाटने वालों को किम इनाम के तौर पर क्या देता है।