बॉलीवुड में जब भी बात बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों की होती है तो जो नाम सबसे जल्दी आंखों के सामने आते हैं उनमें से एक हैं सायरा बानो। बीते जमाने की इस खूबसूसरत अदाकारा को लोग उनकी सुंदरता के साथ-साथ उनके बेमिसाल अभिनय और बिदांस अंदाज के लिए याद करते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बात उनके उन दो सपनों की जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बेहतरीन अदाकारा दी और सभी को एक बेहद ही प्यार करने वाली जोड़ी की मिसाल।