Sarahah नाम का एक ऐप इस वक्त पूरी दुनिया में छाया हुआ है। लोग इस कदर इसके दिवाने हैं कि लंबे वक्त तक ये ऐप ऐपस्टोर पर नंबर 1 पोजिशन पर था। इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे को अपनी पहचान बताए बिना मैसेज भेजते हैं। ऐसे में ये ऐप भारत में भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोग जरा सावधान हो जाइए क्योंकि इस ऐप से एक खतरा भी जुड़ा है। आइए हम आपका बताते हैं क्या है sarahah ऐप से जुड़ी वो खतरनाक चीज और कैसे इससे बचें।