लखनऊ नगर निगम की राजस्व निरीक्षक अनामिका यादव को निलंबित कर दिया गया है। अमर उजाला टीवी ने अक्टूबर माह में इस बात का भंडाफोड़ किया था कि यूपी में किस तरह से पिछली सरकार में सरकारी नौकरियों की बंदरबांट हुआ। इसका खुलासा हुआ एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए। स्टिंग करनेवालों ने बताया कि पैसे लेकर आवेदनकर्ताओं को आन्सर की बांटी गई थी। ऐसे ही आवेदनकर्ताओं में से एक अनामिका यादव का उन्हीं के साथ परीक्षा की तैयारी करनेवाले साथियों ने स्टिंग ऑपरेशन किया।