बीहड़ की दहशत और दस्यु सुंदरी के नाम से जानी जाने वाली फूलन देवी की मौत को पूरे 16 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग फूलन का नाम नहीं भूले। फूलन एक ऐसी महिला जिसका 38 सालों का सफर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा। अमर उजाला टीवी पर जानिए फूलन देवी की जिंदगी के अनछुए पहलू।