लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हम सबको पता है कि देश की आजादी की पहली अलख 1857 में अंग्रेजों की सेना में रहे एक सैनिक मंगल पांडे ने जगाई थी। लेकिन, आज अमर उजाला टीवी आपको बताने जा रहा है कि मंगल पांडे से भी पहले एक ऐसा वीर हुआ जिसने अंग्रेजों से लोहा लिया वो वीर था, राजा नारायण सिंह। अमर उजाला टीवी स्पेशल में कहानी राजा नारायण सिंह की।