लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बात उस फिल्मकार की जिसने पारिवारिक सामाजिक और साफ सुथरी फिल्में बनाकर लगभग तीन दशक तक सिने प्रेमियों के दिल पर अपनी छाप छोड़ी है। नाम था बिमल रॉय आइए दिखाते हैं कैसे बिमल रॉय ने साबित किया कि सिनेमा की सीमा केवल मनोरंजन की हदों तक नहीं बंधी हुई बल्कि उसका दायरा सामाजिक मुद्दों तक भी फैला हुआ है।