इन दिनों कानून के शिकंजे में आने वाले तमाम तथाकथित बाबाओं की कहानियों के बीच आज हम आपको एक बिल्कुल अलग कहानी सुनाने जा रहे हैं। जी हां, सुनाने इसलिए क्योंकि ये कहानी हम आपको दिखा नहीं सकते। आपको लगेगा कि भला ऐसा क्यों तो इसका जवाब भी आपको इस कहानी में ही मिल जाएगा। और, साथ ही आपको ये भी समझ में आएगा कि आखिर असली संत क्या होते हैं? शुरुआत करते हैं इस अनोखे संत के वसीयतनामे से।