बेहतरीन गायक, सदाबहार अभिनेता, एक शांत व्यक्तित्व वाले किशोर कुमार को कौन नहीं जानता। उनकी फिल्में उनके गाने शायद ही कोई हो जिसने ना देखे और सुने हों। लेकिन क्या आपको पता है कि किशोर कुमार का असली नाम किशोर नहीं बल्कि आभास कुमार गांगुली था? क्या आपको पता है कि फिल्म आनंद में डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद किशोर कुमार थे? देखिए किशोर कुमार के जीवन से जुड़े कुछे ऐसे पहलू जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।