लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
29 फरवरी 1896, गुजरात के बुलसर जिले में एक बच्चा पैदा हुआ। 99 साल की उम्र तक जीवन का पहिया चला। इस दौरान वो पड़ाव भी आया जब वो शख्स देश का चौथा प्रधानमंत्री बना, नाम है मोरारजी देसाई। इस रिपोर्ट में देखिए उनसे जुड़ी खास बातें।