लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बेगम अख्तर को गजल की मलिका कहा जाता था और आज अगर वो होतीं तो 103 साल की होतीं। 'ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया...' जैसी मशहूर गजलों के अलावा भी बेगम अख्तर की संगीतमय विरासत के कई पहलू हैं लेकिन इसके साथ ही उनकी जिंदगी के कई अनकहे पहलू भी हैं जो बेहद ही दिलचस्प हैं जो उनकी एक अलग और अनोखी शख्सियत से रूबरू कराते हैं। एक बात और गूगल ने भी आज इनकी शान में एक शानदार डूडल बनाया है।