भारत में नौकरीपेशा लोग कई दिक्कतों का सामना करते हैं। कोई अपनी सैलरी से परेशान हैं तो कोई दिन रात दफ्तर में ही बैठा है। सबसे बड़ा डर अगर लोगों में बैठा है तो वो है नैकरी जाने का। लेकिन इसी दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां लोगों की औसतन सैलरी है 34 लाख रुपये, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां 6 बजे के बाद बॉस आपको फोन भी नहीं करता और कहीं अचानक नौकरी जाने पर अगले 2 साल तक सैलरी सरकार देती है।